जानिए बजट में किसानों को क्या-क्या मिला


 

किसानों को बजट से सम्मान निधि में इजाफा होने से लेकर एमएसपी पर खरीद बढ़ाने जैसी तमाम राहत मिलने की उम्मीदें थीं. लेकिन सरकार ने फूड सब्सिडी में ही भारी कटौती कर दी है. इससे आने वाले समय में एमएसपी पर फसलों की खरीद घटने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, सरकार ने फलों-सब्जियों की कोल्ड चेन सप्लाई बढ़ाने के लिए किसान रेल और कृषि उड़ान का ऐलान किया है.मनरेगा को चारागाह और मछलीपालन से जोड़ने की भी बात कही है. लेकिन क्या ये कदम ग्रामीण भारत और किसानों को मौजूदा संकट से उबार पाएंगे, इसी पर देखिए आज की ये हमारी बजट चर्चा.


Exclusive