मोदी-शी: मुलाकात हुई, क्या बात हुई


 

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री मोदी के बीच 2 दिनों के दौरान 6 घंटे तक बातचीत हुई. इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच व्यापार, आतंकवाद, निवेश जैसे कई मुद्दों पर बात हुई लेकिन विदेश सचिव विजय गोखले के मुताबिक इस बैठक में कश्मीर पर कोई चर्चा नहीं हुई. प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात के बाद ट्वीट करके कहा कि इस अनौपचारिक बैठक से भारत-चीन संबंधों में नई ऊर्जा आएगी जिससे दोनों देशों के लोगों और सारी दुनिया को फायदा होगा. मोदी-शी की इस मुलाकात की वो कौन सी खास उपलब्धियां हैं जिनके आधार पर प्रधानमंत्री मोदी देश ही नहीं, सारी दुनिया को फायदा होने की उम्मीद कर रहे हैं?


Exclusive