मोदीजी बाटेंगे रेवड़ी!
एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश होगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें कई लोक-लुभावन घोषणाएं होंगी। मुमकिन है कि लोगों को सीधे पैसा देने की स्कीम का भी एलान हो। क्या ऐसा करना मुमकिन है? कहां से आएगा पैसा? और ऐसा हुआ तो उसका नतीजा क्या होगा?