महिलाओं के खिलाफ़ अपराधों की हर लिस्ट में MP नंबर- 1


 

मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को 230 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। महिलाओं के खिलाफ़ अपराध के मामले में मध्यप्रदेश एक अर्से से सुर्खियां बटोरता रहा है। चौतरफा आरोपों से घिरी भाजपा ने विधानसभा चुनाव में महिलाओं के लिए अलग से घोषणा पत्र लाकर महिला सुरक्षा को लेकर अपनी प्राथमिकता जाहिर करने की कोशिश की … लेकिन क्या वाकई ऐसा है। राज्य में महिलाएं क्यों असुरक्षित महसूस करती हैं ? आखिर क्यों महिलाओं के खिलाफ़ अपराध के मामलों में शिवराज सरकार के हाथ अब तक नाकामी ही लगी है ? देखते है अपने खास प्रोग्राम ज़ूम इन में


Exclusive