धर्मनिरपेक्षता पर हमला है नया नागरिकता कानून
जाने-माने मानवाधिकार कार्यकर्ता हर्ष मंदर की राय में नए नागरिकता कानून से मुस्लिम समुदाय में भय फैल गया है. यह कानून भारत के संविधान को खत्म करने की दिशा में एक कदम है. स्वराज एक्सप्रेस के खास कार्यक्रम On Record में नीलू व्यास से बातचीत करते हुए मंदर ने अपना ये संकल्प दोहराया कि इस कानून पर विरोध जताने के लिए अब से वो नागरिकता संबंधी दस्तावेजों में अपना मजहब मुस्लिम लिखवाएंगे. देखिए, ये विशेष इंटरव्यू.