In Depth: Neo-Liberalism के खिलाफ़ नया जन-उभार
चिली में राष्ट्रपति सिबैस्टियन पिनेरा को जन विरोध के आगे झुकना पड़ा है. उन्होंने इमरजेंसी हटा ली है और इसके लिए देश की जनता से माफी मांगी है. इसके पहले देश में लगातार जन प्रदर्शन हुए. इस जन विरोध को नव-उदारवादी नीतियों के खिलाफ विद्रोह माना जा रहा है. ऐसे रूझान कई दूसरे लैटिन अमेरिकी देशों में भी देखने को मिले हैं. इस नए घटनाक्रम पर एक चर्चा.