निर्मला सीतारमण ने मानी GST में खामी


 

व्यापारियों और CA के साथ मीटिंग में एक एकाउंटेंट को जवाब देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने GST बिल की खामियों को स्वीकारा पर झिड़कते हुए ये भी कहा कि अब वह एक बिल है जिसे संसद और विधानसभा ने पास किया है। हाल ही में सीतारमण ने ऑटो सेक्टर में गिरावट पर एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था Ola, Uber वाहन क्षेत्र में सुस्ती के जिम्मेदार हैं. इसके लिए भी उनकी कड़ी आलोचना हुई थी.


Exclusive