NOSTALGIA EP 02 – एक शख्स जिसकी वजह से टला परमाणु युद्ध
1962 में कैरेबियन सागर में कोल्ड वॉर चरम पर था और क्यूबा के मिसाइल संकट ने पूरी दुनिया को न्यूक्लियर वॉर के मुहाने पर खड़ा कर दिया था. ऐसे में रूसी सबमरीन के अंदर परमाणु मिसाइल दागने का फैसला हो ही चुका था लेकिन एक शख्स ने उस फैसले पर वीटो कर दिया. नॉस्टैलजिया के दूसरे एपिसोड में वैसिली आर्खिपोव की सच्ची कहानी.