देश और बिहार की जनता बीजेपी को धूल चटाएगी- राबड़ी देवी
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने स्वराज एक्सप्रेस से खास बातचीत में कहा कि देश की जनता मोदी सरकार से ऊब चुकी है. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा मोदी के आने से पहले से हो रही है. पहले भी सेना अपना काम करती थी, देश की सुरक्षा करती थी. जब-जब बीजेपी की सरकार आती है, तब-तब देश पर हमला होता है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री की गरिमा को ताक पर रख दिया है.