Rajneeti: कांग्रेस: विचार या सत्ता?


 

दो लोकसभा चुनाव में लगातार करारी हार के बाद भी कांग्रेस देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है. देश की राजनीति में कांग्रेस की अहम भूमिका है. कहा तो ये भी जाता है कि राजनीति में कांग्रेस महज एक पार्टी नहीं, बल्कि विचारधारा रही है. लेकिन दो लोकसभा चुनाव में लगातार हार के बाद पार्टी के कई बड़े नेता दूसरे दलों में चले गए. चंद दिन पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया. दलबदल की इन घटनाओं के बाद सवाल ये है कि क्या नेताओं के लिए कांग्रेस जैसी पार्टी महज सत्ता पाने का रास्ता है. सवाल ये भी है कि क्या कांग्रेस आज दूसरी पार्टियों की तरह महज एक राजनीतिक पार्टी बनकर रह गई है या कांग्रेस अब भी एक विचारधारा का नाम है.


Exclusive