कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार अब तक दो चरणों में में 40 दिन का लॉकडाउन लगा चुकी है. लॉकडाउन के इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर देश में सबकुछ बंद है. लॉकडाउन के कारण लाखों की तादाद में लोगों की नौकरी गई है. सरकार अपील करती रही की लॉकडाउन के दौर में कंपनियों अपने कर्चमचारियों की सैलरी नहीं काटें.