मंदी पर RBI का ठप्पा
भारतीय रिज़र्व बैंक के ताजा आकंड़ों के मुताबिक देश के कमर्शियल सेक्टर को मिलने वाला फंड 88% तक घट गया है. रिज़र्व बैंक का ये आंकड़ा मंदी की पुष्टि है, क्योंकि जब इकॉनमी में मांग नहीं होती तो प्रोडक्शन घटता है और प्रोडक्शन घटने का असर फंड की डिमांड और सप्लाई पर भी पड़ता है. तो जब मंदी के सारे संकेत सामने हैं, तो सरकार इसे मानने से इनकार क्यों कर रही है?