किसानों के लिए घाटे का सौदा ना बन जाए RCEP


 

क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (RCEP) मुक्त व्यापार समझौते पर बैंकॉक में 4 नवंबर को बड़ा फैसला हो सकता है. केंद्र सरकार इससे बेहतर बाजार मिलने के दावे कर रही है लेकिन किसान इससे सस्ते उत्पादों का आयात बढ़ने और घाटा होने की आशंका जता रहे हैं. दूसरे देशों के साथ पहले के मुक्त व्यापार समझौते के अनुभवों को देखें तो ये अब तक भारत के व्यापार घाटे को बढ़ाने वाले यानी दूसरे देशों से आयात बढ़ाने वाले साबित हुए हैं. ऐसे में एक और मुक्त व्यापार समझौते से भारत को फायदा होगा या नुकसान, किसानों की आशंका सही हैं या गलत, इन्हीं सवाल के साथ देखिए आज की ये हमारी विशेष चर्चा.


Exclusive