बजट 2020 के बाद मप्र में दिखेगा असली विकास


 

मप्र के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने स्वराज एक्सप्रेस से विशेष बातचीत में कहा कि कमलनाथ सरकार ने खनिज माफिया के खिलाफ लड़ाई लड़ी है. नई नीति बनाने से सरकार का राजस्व पांच गुना बढ़ गया है. अब निर्माण कार्य के लिए रेत के दाम सुधारने की कवायद जारी है. मध्यप्रदेश में खनिज आधारित उद्योग लगाए जाएंगे. मकान, कुआं बनाने के लिए गरीब किसानों को रॉयल्टी फ्री रेत देंगे. खजुराहो में हीरा एक्जिबीशन कम ऑक्शन सेंटर बनेगा. प्रदेश को मुख्यमंत्री कमलनाथ के अनुभव का लाभ मिल रहा है. विपरीत परिस्थियों में सरकार चलाना कमलनाथ की उपलब्धि है. साल 2020 का बजट आने के बाद मध्य प्रदेश की आर्थिक स्थिति सुधरेगी और विकास दिखाई देगा. खनिज मंत्री जायसवाल ने बेबाकी से और क्या कहा देखिए स्वराज एक्सप्रेस के विशेष कार्यक्रम श्‍यामला हिल्‍स में.


Exclusive