श्‍यामला हिल्‍स: नागरिकता कानून के रूप में बीजेपी ने फैलाया जाल – रघु ठाकुर


 

लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संयोजक और लोहियावादी चिंतक रघु ठाकुर ने कहा कि सत्ता के लिए नागरिकता कानून का उपयोग किया जा रहा है. सत्ता पक्ष ने चालाकी से जाल फेंका और मतदाताओं को भ्रमित करने की कोशिश की. बीजेपी सरकार ने नागरिकता कानून में जानबूझ कर मुस्लिम शब्‍द छोड़ा है. उन्होंने यह भी कहा कि मैं सांसद प्रज्ञा ठाकुर की विचारधारा का कभी समर्थन नहीं कर सकता हूं. वे हत्‍या में भरोसा करने वाली सावरकर की विचारधारा की समर्थक हैं. बीजेपी ने अपने चुनावी लाभ के लिए उन्हें टिकट दिया. सावरकरवादी खुलकर यह बात कहते हैं कि उनका विश्वास हिंसा में है. बीजेपी और संघ का चरित्र यह कि वे बोलते कुछ हैं और करते कुछ और हैं. मोदी के कहने पर भी प्रज्ञा के विचार नहीं बदले. बीजेपी जो सोचती है प्रज्ञा ठाकुर वही करती हैं. प्रज्ञा को इस बात की चुनौती देनी चाहिए कि वह सार्वजनिक मंच पर बहस करें कि गोडसे देशभक्‍त है. रघु ठाकुर ने और क्या कहा देखिए स्वराज एक्सप्रेस के विशेष कार्यक्रम श्यामला हिल्स में.


Exclusive