श्‍यामला हिल्‍स: सीएए पर मतभेद भुलाकर एकजुट हो विपक्ष


 

माकपा के राज्य सचिव मंडल के सदस्य बादल सरोज ने स्‍वराज एक्‍सप्रेस से विशेष बातचीत में कहा कि यह वामपंथ ही नहीं सभी राजनीतिक दलों के लिए दुरूह समय है. संसदीय लोकतंत्र के हिसाब से कमजोर समय चल रहा है. जनता को मुख्य मुद्दों से भटकाने का काम किया जा रहा है. देश में वैचारिक आक्रामकता फैली है. नागरिकता कानून पर भाजपा और संघ ने ताकत झोंक दी है. ऐसे में वामपंथ को भी अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए नए साधनों की खोज करनी होगी. देश के सबसे बड़े दल के रूप में कांग्रेस को भी अपनी दुविधा से बाहर आना होगा. सीएए पर विपक्ष को राजनीतिक मतभेद भूला कर आगे आना चाहिए. वामपंथ के देश में भविष्‍य पर क्‍या कहते हैं बादल सरोज देखिए स्वराज एक्सप्रेस के विशेष कार्यक्रम #shyamlaHills में.


Exclusive