श्‍यामला हिल्‍स: मप्र के स्कूली शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी से खास बातचीत


 

परीक्षा में फेल हुए 16 शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे कर चर्चा में आए मध्‍य प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि मध्‍य प्रदेश में एक साल की कमलनाथ सरकार ने स्‍कूली शिक्षा को गुणवत्‍तापूर्ण बनाने के कई कदम उठाए हैं. 50 प्राचार्य व शिक्षक दक्षिण कोरिया की शिक्षा व्‍यवस्‍था का अध्‍ययन कर उसे प्रदेश में लागू कर रहे हैं. शिक्षा सुधार के लिए सख्‍ती दिखाई है आगे भी लापरवाही बर्दाश्‍त नहीं होगी. किताब देखकर भी दो बार दक्षता परीक्षा पास नहीं कर पाए 16 शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देना देश में अपनी तरह की पहली कार्रवाई है. छात्रों के भविष्य को देखते हुए ही आगे भी कड़े कदम उठाएंगे. हम शिक्षा में सुधार के लिए नवाचार कर रहे हैं. प्रयोगों का विरोध ठीक नहीं, हम व्‍यवस्‍था सुधार का काम कर रहे हैं. शिक्षकों की उपस्थिति बढ़ाने और उसकी निगरानी के लिए सिस्‍टम तैयार करेंगे. उन्होंने और क्या कहा? देखिए स्‍वराज एक्‍सप्रेस के विशेष कार्यक्रम श्‍यामला हिल्‍स में.


Exclusive