श्‍यामला हिल्‍स: दिग्विजय के समय 40 हजार गोवंश सड़क पर था, भाजपा राज में 10 लाख


 

पशुपालन, मछली पालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने स्वराज एक्सप्रेस से विशेष बातचीत में कहा कि कमलनाथ सरकार ने गौ सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किया है. मैंने पशुपालन विभाग के जरिए मध्य प्रदेश के निराश्रित गौवंश के लिए काम किया है. गौशाला के हर मवेशी के लिए रोजाना 3 की जगह 20 रुपए की राशि का देने का प्रावधान किया. 80 प्रतिशत शहरी क्षेत्रों में गायों को चरने के लिए छोड़ दिया जाता है. दिग्विजय सिंह के मुख्यमंत्री रहते 35-40 हजार निराश्रित गौवंश था. भाजपा के 15 साल के शासन में 10 लाख से ज्यादा निराश्रित गौवंश सड़क पर आ गया. गाय के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा ने गायों की अनदेखी की. मंत्री यादव ने माना कि प्रदेश में कांग्रेस संगठन को और मजबूत करने की जरुरत है. उन्होंने और क्या कहा देखिए स्वराज एक्सप्रेस के विशेष कार्यक्रम Shyamla Hills में.


Exclusive