श्‍यामला हिल्‍स: मप्र के कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्री सचिन यादव से खास बातचीत


 

मध्‍य प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्री सचिन यादव ने कहा है कि मध्‍य प्रदेश में किसान कर्ज के कारण आत्‍महत्‍या नहीं कर रहे हैं. वे अमानक खाद बीज से परेशान हैं. अमानक खाद-बीज का विक्रय रोकने के लिए विशेष अभियान शुरू कर दिया गया है. कांग्रेस सरकार ने सैम्पलिंग की व्यवस्था को मजबूत करने का काम किया. खाद यूरिया की कमी से किसान परेशान रहते हैं. इनकी सप्लाई पर विशेष ध्यान रखा गया है. फसलों का सही दाम दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. मध्‍य प्रदेश में बीजेपी ने सहकारिता आंदोलन की कमर तोड़ी है, कांग्रेस सरकार सहकारिता संस्‍थानों को मजबूत करेगी. उन्होंने और क्या कहा देखिए हमारे विशेष कार्यक्रम श्‍यामला हिल्‍स में.


Exclusive