विशेष चर्चा: कितनी कारगर जीरो बजट खेती


 

साल 2019-20 के लिए बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Zero Budget natural Farming को बढ़ावा देने की बात कही। लेकिन खेती-किसानी जिस मोड़ पर खड़ी है, उससे इस पर कई सवाल उठ रहे हैं। मसलन क्या है इसके मायने, क्या ये ऑर्गेनिक खेती ही है या इससे अलग, कौन लोग अभी जीरो बजट खेती कर रहे हैं, उनके क्या हैं अनुभव, क्या किसानों को इससे कोई लाभ हो पाएगा, इन्हीं सवालों के साथ देखिए ये विशेष चर्चा..


Exclusive