विशेष चर्चा – किसानों के लिए कैसा रहा साल 2019


 

साल 2019 किसान आंदोलनों का गवाह रहा. पूर्ण कर्जमुक्ति से लेकर स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने की मांग रही हो या RCEP-मुक्त व्यापार समझौते का विरोध, किसान पूरे साल सड़क पर उतरते रहे. क्या रहा इन आंदोलनों का परिणाम, कितनी दूर हो पाई किसानों की समस्याएं, क्या मौसम की मार पर सरकारें लगा पाईं मरहम, किसानों के लिए कैसा होगा साल 2020, इन्हीं सवालों के साथ देखिए 2019 की ये आखिरी विशेष चर्चा- हाथ खाली, दाम आधा, क्या हुआ तेरा वादा?


Exclusive