विशेष चर्चा- क्या मनरेगा है गांव का बूस्टर डोज!


 

भारतीय अर्थव्यवस्था आर्थिक मंदी का सामना कर रही है। इसके जो भी आंकड़े आए हैं, उसमें शहरों के मुकाबले गांवों में मांग ज्यादा कमजोर है। लोगों की Purchasing Power यानी खरीदने की क्षमता और Demand यानी मांग कैसे बढ़े..ये दो बड़ी चुनौतियां हैं। इसमें मनरेगा यानी Mahatma Gandhi National Employment Rural Guarenee Act कितना मददगार हो सकता है? सरकार इस योजना को सही से लागू करने में कितनी दिलचस्पी ले रही है, इन्हीं सवालों पर देखिए आज की ये हमारी विशेष चर्चा- क्या मनरेगा है गांव का बूस्टर डोज


Exclusive