विशेष चर्चा : कहां से आईं हैं ये टिड्डियां, क्या है इनसे निपटने के उपाय


 

राजस्थान के 12 जिलों में किसानों को टिड्डियों के हमले से भारी नुकसान उठाना पड़ा है. गुजरात के बाद पंजाब में भी टिड्डियों का हमला सामने आया है. खतरा अभी टला नहीं है. हरियाणा ने भी इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. केन्या, इथियोपिया, सऊदी अरब, ईरान और पाकिस्तान तक टिड्डियों की समस्या से जूझ रहे हैं. सोमालिया और पाकिस्तान में ये समस्या इतनी ज्यादा है कि टिड्डियों को राष्ट्रीय आपदा घोषित करना पड़ा है. आखिर टिड्डियों का ये प्रकोप इतना बढ़ कैसे गया, अब तक इसे रोकने से जुड़े सरकारी इंतजाम कितने कारगर हैं और आगे कैसी तैयारी करने की है जरूरत, ऐसे तमाम सवालों का जवाब पाने के लिए देखिए हमारी ये विशेष चर्चा – क्या कहता है टिड्डियों का ये हमला?


Exclusive