विशेष चर्चा: RCEP से क्यों डरे हैं किसान


 

भारत 16 देशों की भागीदारी वाले Regional Comprehensive Economic Partnership से जुड़ी चर्चा में शामिल है. इसके लागू होने पर 84 फीसदी उत्पाद टैरिफ मुक्त हो जाएंगे. मोदी सरकार इससे भारतीय उत्पादों को बेहतर बाजार मिलने और विदेशी निवेश आने के दावे कर रही हैं लेकिन किसान इसके बाद कृषि उत्पादों का आयात बढ़ने और फसलों की सही कीमत ना मिलने की आशंका जता रहे हैं. देखिए इन्हीं दावों और आशंकाओं की पड़ताल करती ये हमारी विशेष चर्चा.


Exclusive