सत्ता की चाबी क्षेत्रीय दलों के हाथ
एग्ज़िट पोल भले ही एकतरफा नतीजों का अनुमान जाहिर कर चुके हों, लेकिन राजनीति के गलियारों की हलचलें संकेत दे रही हैं कि दिल्ली दरबार की कुंजी क्षेत्रीय दलों के हाथों में है. इसीलिए विपक्ष ही नहीं, बीजेपी के नेता भी क्षेत्रीय दलों को जोड़ने की कवायद में जुटे हुए हैं. क्या गठबंधन को बार-बार महामिलावट बताकर तंज़ करने वाली बीजेपी क्षेत्रीय दलों की स्वाभाविक सहयोगी हो सकती है?