EVM की विश्वसनीयता किसकी जिम्मेदारी
उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों से ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं जिनमें ईवीएम को अवैध तरीके से एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के आरोप लगाए गए हैं. चुनाव आयोग ने सफाई दी है कि ईवीएम की सुरक्षा पर लगे ये आरोप बेबुनियाद हैं. लेकिन आयोग की सफाई के बाद भी कुछ सवालों के जवाब अब तक नहीं मिल पाए हैं. EVM पर सबका भरोसा बना रहे ये सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी किसकी है?