बीजेपी सरकार में घोटाले करने वाले मरगमच्‍छ बचेंगे नहीं


 

मध्य प्रदेश के विधि विधायी, जनसंपर्क, धर्मस्‍व, आईटी, विमानन मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि बीजेपी सरकार में हुए घोटालों के प्रति गंभीर है सरकार. व्यापम भर्ती घोटाले में 31 लोगों को सजा हुई है. बाकी लोगों को भी सजा दिलाएंगे. मगरमच्छ भी नहीं बच पाएंगे. कमलनाथ सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में उनके पांच विभाग के 43 वचन में से 18 पूरे हुए हैं. राजनैतिक बदले की भावना से कांग्रेस, सपा, बसपा सभी दलों के लोगों पर जो केस पिछले 15 साल में जो मामले दर्ज हुए. उसमें से हजारों मामले वापस लिए. बाकी प्रक्रिया चल रही है. बीजेपी सरकार द्वारा विभिन्न पुलिस थानों में किसानों पर दर्ज 45 हजार से अधिक मामलों को वापस ले लिया है. रामवन गमन पथ का काम शुरू हो रहा है. भोपाल में राम वन गमन पथ की प्रतिकृति बनाई जाएगी. प्रदेश को विमान सेवाओं से दुनिया को जोड़ा जाएगा. दुबई विमान सेवा से इसकी शुरुआत हो चुकी है. उन्होंने और क्या कहा, देखिए स्‍वराज एक्‍सप्रेस के विशेष कार्यक्रम श्यामला हिल्स में.


Exclusive