The Sky Is Pink Review by Vivek Jaiswal
बहुत कम होता है जब Bollywood के बड़े celebrities के साथ कोई serious विषय पर फ़िल्म बने और वो mainstream audience तक पहुँचे… प्रियंका चोपड़ा और फ़रहान अख़्तर की नयी फ़िल्म The Sky Is Pink ने ये सब हासिल तो कर लिया है पर क्या लोगों को आकर्षित करने के लिए फ़िल्म ने अपना edge खो दिया है? देखिए विवेक जायसवाल क्या कहते है The Sky Is Pink के बारे में।