कुर्दों पर तुर्की की बमबारी


 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने बीते रविवार को सीरिया से अमेरिकी फौज हटाने का अचानक फैसला ले लिया था. उसका नतीजा बुधवार को देखने को मिला जब तुर्की ने सीरिया में मौजूद कुर्द समुदाय पर हवाई बमबारी के साथ-साथ तोपों से भी हमला शुरू कर दिया. ट्रंप का ये फैसला अमेरिका में इतना विवादित हो गया है कि उनकी रिपब्लिकन पार्टी के लोग भी इसकी आलोचना कर रहे हैं. दरअसल इमेज यह बनी है कि अमेरिका किसी का भरोसेमंद सहयोगी नहीं है. अंदेशा यह भी है कि इस फैसले और तुर्की की बमबारी का फायदा इस्लामिक स्टेट को मिलेगा जिस पर बड़ी मुश्किल काबू पाया गया था. इस मुद्दे पर एक चर्चा.


Exclusive