Urban Agenda EP-005 : क्या आयुष्मान योजना से सेहतमंद होगा भारत?
15 अगस्त 2018 को लाल किले से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बहुत बड़ी स्वास्थ्य सेवा योजना का एलान किया था. इस स्वास्थ्य योजना का नाम है “आयुष्मान स्वास्थ्य योजना “. बीजेपी ने इस योजना की तुलना अमेरिका की स्वास्थ योजना “ओबामा केयर” से किया था. लेकिन अब सवाल यह है कि यह स्वास्थ्य योजना लोगों के बीच कितनी कारगर साबित हुई है?