ज़रा ध्यान से करें ब्लूटूथ का इस्तेमाल !


 

अगर आप Bluetooth गैजेट्स का इस्तेमाल करते हैं तो अलर्ट रहें, क्योंकि आपका पर्सनल डेटा चोरी हो सकता है. चाहे वह आपकी स्मार्टवॉच हो, या फिर आपके स्मार्ट स्पीकर्स या फिर स्मार्ट होम असिस्टेंट devices. जितनी आसानी से यह Bluetooth devices आपकी फोन Apps के साथ जुड़ जाते हैं उतनी ही आसानी से यह हैकर्स को आपकी पर्सनल इनफार्मेशन चोरी करने का रास्ता खोल देते हैं. किस तरह से ब्लूटूथ के जरिए आपकी पर्सनल इनफार्मेशन पर सेंध मारी जाती है और कैसे इससे बचा जाये, आइये जानते हैं.


Exclusive