मध्य प्रदेश में हेल्थ सेक्टर में निजीकरण का प्रयोग फेल हो गया


 

मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य के हालात साल दर साल बिगड़े ही हैं। एमपी सरकार ने सूबे के बिगड़े हेल्थ सिस्टम को सुधारने के लिए 2015 में एक नया प्रयोग किया,इ स प्रयोग में पिछड़े और आदिवासी जिले अलीराजपुर के सरकारी अस्पतालों की चिकित्सा व्यवस्था का कामकाज निजी हाथों में सौंपा गया । लेकिन, तीन सालों के लिए दीपक फाउंडेशन नाम के एक संस्थान को ये ठेका दिया जाने का सरकार का ये प्रयोग औंधे मुंह गिर गया । खास बात ये है कि दीपक फाउंडेशन तो सिर्फ एक शुरुआत थी, लेकिन फेल हुए इस प्रयोग से सरकार ने कोई सबक नहीं सीखा और चिकित्सा सेवाओं को निजी हाथों में सौंपने का अपना कदम पीछे नहीं खींचा ,सरकार के इन फैसलों का लोगों पर क्या फर्क पड़ा ? देखते हैं खास प्रोग्राम ज़ूम इन में।


Exclusive