क्या है साल 2020 से लोगों की उम्मीदें?
जहां साल 2019 को अलविदा कहने का समय आ गया है वहीं साल 2020 का स्वागत करने का भी वक्त है. मौका यह तय करने का भी है की आने वाले साल से क्या उम्मीदें लगाई जाएं. एक तरफ जहां कोई कामयाबी का शिखर छूना चाहता है तो वहीँ किसी की चाहत इतनी की ज़िन्दगी थोड़ी और बेहतर हो जाए. हर शख्स के लिए नए साल का मतलब अलग होता है और उम्मीदें भी अलग.