अमेरिका-ईरान के बीच ताजा तनाव का क्या होगा असर


 

ईरान की इलीट कुद्स फोर्स के कमांडर जनरल क़ासिम सुलेमानी के अमेरिकी ड्रोन अटैक में मारे जाने के बाद से सारी दुनिया पर एक बड़े युद्ध का ख़तरा मंडरा रहा है. जंग की इस आशंका के कारण कच्चे तेल के दामों में तेज़ उछाल देखने को मिला है. जिसका असर भारत समेत दुनिया के तमाम देशों की अर्थव्यवस्था पर पड़ सकता है. लेकिन मसला सिर्फ तेल का ही नहीं, पूरी दुनिया पर मंडराते महायुद्ध के खतरे का भी है, क्योंकि ये टकराव परमाणु शक्ति से लैस दो देशों के बीच है. और अमेरिकी हमले में मारे गए जनरल सुलेमानी कोई मामूली सैनिक कमांडर नहीं, बल्कि ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खमेनेई के बाद वहां के दूसरे सबसे ताकतवर शख्स माने जाते थे. ऐसे में ईरान की प्रतिक्रिया कितनी बड़ी हो सकती है, ये सारी दुनिया के लिए चिंता की वजह है.


Exclusive