Vinod Dua Live (17-Feb-2020): शाहीनबाग में क्या बात करेंगे वार्ताकार?
अगर सरकार CAA पर सरकार ‘एक इंच भी पीछे हटने’ को तैयार नहीं है तो फिर शाहीनबाग जाकर धरने पर बैठे लोगों से क्या बात करेंगे वार्ताकार, केंद्र की नाकामियों से किस तरह सेंध लग गई है राज्य सरकारों के खजाने में, और जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पुलिसकर्मियों की बर्बरता के सामने आए नए सबूतों को स्वीकार क्यों नहीं कर रही है दिल्ली पुलिस?