VISHESH CHARCHA: बीज पर किसका अधिकार?


 

भारत हो या कोई भी देश, बीज को खेती-किसानी की जीवन रेखा कहा जाता है. लेकिन नकली और मिलावटी बीजों के साथ कमजोर क्वालिटी के बीज खेती में घाटे की वजह बन जाते हैं. इससे निपटने के लिए शीतकालीन सत्र में नया बीज विधेयक पेश किया जाना था। लेकिन, इसे पेश नहीं किया गया है। हालांकि, ये सवाल बना हुआ है कि अगर ये विधेयक कानून बनता है तो क्या किसानों को क्वालिटी का बीज मिल पाएगा? कहीं, बीज पर किसानों का अधिकार तो नहीं घट जाएगा? ऐसे ही जरूरी सवालों के साथ देखिए आज की हमारी ये विशेष चर्चा…बीज पर किसका अधिकार?


Exclusive