दिल्ली में चलेगा किसका दांव?
दिल्ली विधान सभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान थम गया है. शनिवार को मतदान होगा. चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने उग्र राष्ट्रवाद का दांव चला. अरविंद केजरीवाल ने अपने काम का ढिंढोरा पीटा. आखिर में कांग्रेस भी मैदान में उतरी दिखी और उसने ‘जुमलेबाज और ड्रामेबाज’ के खिलाफ ‘कांग्रेस वाली दिल्ली’ का नारा उछाला. इनमें से आखिर किसका दांव कारगर होगा?