क्यों घटती जा रही हैं नौकरियां


 

सरकार भले ही मानने को तैयार न हो, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि नौकरी के मोर्चे पर हालात लगातार खराब हो रहे हैं. निजी क्षेत्र में रोजगार घटने की खबरें तो पहले से आती रही हैं. लेकिन चिंता बढ़ाने वाली बात ये है कि सरकारी योजनाओं के जरिये मिलने वाला रोज़गार भी तेजी से घटा है. ताजा आंकड़े बता रहे हैं कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना ने 2018-19 में जितना रोजगार दिया था, 2019-20 में उसका आधा भी नहीं दिया. दीन दयाल अंत्योदय योजना का हाल तो और भी खराब है. इस योजना के तहत 2019-20 में मिला रोजगार 2018-19 के मुकाबले करीब एक चौथाई ही रह गया है.


Exclusive