क्यों छूट जाते हैं लिंचिंग के आरोपी


 

राजस्थान के पहलू खान मॉब लिंचिंग केस के 6 आरोपी निचली अदालत से बरी हो गए. आखिर मॉब लिंचिंग के आरोपी छूट कैसे जाते हैं? अदालत ने पहलू खान केस के सिलसिले में जांच एजेंसी की तरफ से पेश सबूतों को भरोसेमंद नहीं माना. मॉब लिंचिंग के आरोपी कानूनी प्रक्रिया की खामियों की वजह से छूट जाते हैं या फिर जांच एजेंसियों और राजनीतिक नेतृत्व के इरादों का कोई खोट, अपराधियों को कानून की गिरफ्त में आने से बचा लेता है?


Exclusive