मिड डे मील के मकसद से समझौता क्यों?


 

बच्चों का पोषण स्तर सुधारने और स्कूलों में उनकी हाजिरी बढ़ाने के लिए पूरे देश में मिड डे मील योजना चलाई जा रही है. लेकिन बीते दिनों उत्तर प्रदेश में बच्चों को खाने में नमक-रोटी परोसे जाने से लेकर मुजफ्फरनगर में बच्चों के खाने में मरा चूहा निकलने जैसी शिकायतें आई हैं. इससे सवाल उठने लगा है कि क्या ये योजना अपने मकसद को पूरा कर पा रही है? देखिए इसी पर आज की हमारी विशेष चर्चा.


Exclusive