बापू को जानना क्यों जरूरी है?
आज बापू की जरूरत सबसे ज्यादा है क्योंकि हम बापू के रास्ते से बिल्कुल भटक चुके हैं. अगर देश की राजनीति और समाज खुद के अंदर झांक कर देखे तो उसे सारी समस्याओं का हल बापू के रास्ते में ही दिख जाएगा. जरा देखें कि कैसा था बापू के सपनों का भारत और कहां खड़े हैं हम.