क्यों खतरनाक है मोबाइल फ़ोन का ज़्यादा इस्तेमाल?


 

क्या आपको नही लगता की आप अपने मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल कुछ ज़यादा ही करते है. हर पल बस आपके हाथ में आपका फ़ोन रहता है। हर वक़्त आप उस पर कुछ न कुछ देखते या पढ़ते रहते है लेकिन शायद आपको यह नहीं पता की जिस तरह से आप सिर गिराकर अपने मोबाइल को देखते रहते हैं यह प्रभावी रूप से आपके सिर के वज़न को 27 किलोग्राम तक बढ़ा सकता है. यहाँ तक की आपके शरीर के कम्पलीट पोस्चर को ख़राब कर सकता है. मोबाइल का अत्यधिक इस्तेमाल आपके स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव डालता है, आइये जानते हैं.


Exclusive