राहुल-प्रियंका पर कानूनी वार क्यों?
राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल उठाने वाला मोदी सरकार का नोटिस हो या रायबरेली में सांप और सपेरों के साथ प्रियंका गांधी के वीडियो पर PETA का नोटिस, ऐसे मामलों की अचानक बाढ़ सी आ गई है. क्या चुनाव के अखाड़े में राहुल और प्रियंका की चुनौती इतनी दमदार हो गई है कि उससे निपटने के लिए विरोधियों को कानूनी दांव आजमाना पड़ रहा है?