विशेष चर्चा : 8 जनवरी को ग्रामीण भारत बंद क्यों?


 

किसान आंदोलन करते हैं, सरकारें वादे करती हैं. अक्सर वादे पूरे नहीं होते, किसानों के हाथ खाली रह जाते हैं. स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों से लेकर फसल बीमा योजना में सुधार तक के तमाम मामले आज तक सुलझ नहीं पाए हैं. लेकिन साल 2020 में इस अधूरे वादों से किसान पार पाना चाहते हैं. उन्होंने 8 जनवरी को ग्रामीण भारत बंद का ऐलान किया है. इसमें मजदूर और दूसरे संगठन भी शामिल होंगे. लेकिन ये भारत बंद पिछले किसान आंदोलनों से कितना अलग होगा, देश और समाज के लिए इसके क्या मायने हैं, इन्हीं सवालों के जवाब के लिए देखिए ये हमारी विशेष चर्चा – 2020 में क्या किसान खेलेंगे 20-20?


Exclusive