शाह-ममता चुनाव आयोग से खफा क्यों
चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार वक्त से पहले ही रोक दिया है. ममता बनर्जी समेत पूरा विपक्ष आयोग के इस फैसले को गलत बता रहा है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी आरोप लगा चुके हैं कि चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान हुई हिंसा पर कोई कार्रवाई नहीं की. आखिर क्यों अमित शाह और ममता बनर्जी दोनों ही चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं?