चुनाव आयोग की बैठकों पर ब्रेक क्यों ?
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक 4 मई से अब तक चुनाव आयोग की कोई बैठक नहीं हुई. वजह है चुनाव आयुक्त अशोक लवासा का बैठक में शामिल न होना. आम चुनाव के बीच उठे इस विवाद का चुनाव आयोग के निष्पक्ष कामकाज पर क्या असर पड़ेगा? अशोक लवासा की नाराज़गी के कारण क्या वाकई चुनाव आयोग की बैठकों पर ब्रेक लग गया है?