Anti- CAA आंदोलन से बेरहमी क्यों?


 

कर्नाटक के बीदर में जिस स्कूल पर राजद्रोह का केस दर्ज किया गया, वहां के गिरफ्तार एक बच्चे को तो रिहा कर दिया गया है, लेकिन उसकी मां अब भी जेल में है. ये मामला एक आंदोलन से निपटने में बरती जा रही निर्ममता का प्रतीक बन गया है. वैसे ऐसी निर्ममताओं की कई और भी मिसाले हैं. आखिर सरकारें इस मामले में इतनी बेरहम क्यों हो गई हैं?


Exclusive