क्यों दुनिया देख रही है बापू के ‘इकॉनमी मॉडल’ की ओर
पश्चिम का पूंजीवादी मॉडल फेल हो चुका है इसलिए दुनिया बापू के बताए ग्राम स्वराज की ओर देख रही है. भारत में जिस तरह से आर्थिक गैर-बराबरी की खाई बढ़ रही है वो ये बताने के लिए काफी है कि बापू की दिखाई दिशा से हम किस कदर भटक चुके हैं.