क्या जंगल से बेदखल होंगे आदिवासी
सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में उन लोगों को जंगल से बाहर करने का आदेश दिया है, जिनके वन अधिकार से जुड़े दावे खारिज हो चुके हैं। कोर्ट के इस आदेश का असर लाखों आदिवासियों पर पड़ेगा। सुप्रीम कोर्ट ने जब ये फैसला सुनाया उस दिन कोर्ट में केंद्र सरकार का वकील मौजूद नहीं था। आरोप लग रहे हैं कि केंद्र सरकार आदिवासियों के वन अधिकार को लेकर संवेदनशील नहीं है। क्या सरकार आदिवासियों की जमीन कॉरपोरेट को सौंपना चाहती है ?