अर्थव्यवस्था के चिंताजनक आंकड़े


 

सीएसओ के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2018-19 में देश की जीडीपी विकास दर 5.8 फीसदी रही जो पांच साल का सबसे निचला स्तर है. सरकार ने NSSO की उस रिपोर्ट को भी मान लिया है जिसके मुताबिक 2017-18 के दौरान बेरोज़गारी दर पैंतालीस साल के सबसे ऊंचे स्तर पर रही. मोदी कैबिनेट ने इन आंकड़ों के बीच अपनी पहली बैठक में कुछ बड़ी योजनाओं का एलान भी किया है. किसान सम्मान निधि योजना में अब 2 करोड़ और किसान शामिल किए जाएंगे. इसके अलावा सरकार किसानों और छोटे दुकानदारों लिए पेँशन बीमा योजना भी लेकर आई है. अर्थव्यवस्था में सुस्ती के बीच मोदी सरकार इन योजनाओं को कैसे लागू करेगी?


Exclusive